रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में घर से बाजार के लिए निकली किशोरी लगभग एक माह से लापता थी। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने आरोपी युवक को बंगरा रोड से पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी बीती 26 अप्रैल की दोपहर 12 बजे जालौन जाने की बात कह कर घर से निकली थी। जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। कई दिनों तक तलाश करने के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि उनकी बेटी को शिवम निवासी भिटारा अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस मामले में युवक की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक बंगरा रोड पर छहपुला के पास कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।
