Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में बाइक लेकर अस्पताल में इलाज कराने आए व्यक्ति की बाइक अज्ञात बाइक चोरों ने उड़ाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी लाखन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी तबियत खराब होने के चलते वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए आए थे। सीएचसी के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर डॉक्टर को दिखाने के लिए चले गए। डॉक्टर को दिखाकर जब वह वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। काफी तलाश करने के बाद और पूछतांछ करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।