रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र की एक विवाहिता महिला का शव बुधवार को उत्तराखंड में मिला था मृतका के पति ने मामले को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ऋषि तिवारी निवासी ग्राम डाकोर थाना डकोर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पुष्पा पिछले काफी दिनों से परेशान थी। उसकी परेशानी का कारण जब उसने पूछा तो उसने बताया कि डकोर गांव का ही अभिषेक श्रीवास्तव उसे परेशान कर रहा था और उसे उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस बारे में जब उसने अभिषेक से बात की तो वह धमकाने लगा। अधिक परेशान करने पर वह पत्नी को 25 मई को जालौन में अपने बड़े ससुर के यहां छोड़ आया था। लेकिन दो दिन बाद ही वह अपने साथ चार लाख रुपये नकद व जेवर लेकर घर से ससुराल जाने की बात कहकर निकल गई थी। जब वह डकोर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। अभिषेक के यहां पता करने पर वह भी गायब था। इसके बाद बीती सात जून की मध्यरात्रि में पत्नी का फोन आया जिसमे उसने बताया कि आज उसका आखिरी दिन है अभिषेक उसकी हत्या कर सकता है। उसने काफी पूछा कि वह कहां है लेकिन उसने नहीं बताया। इसके बाद नौ जून को उत्तराखंड पुलिस का उसके पास फोन आया, जिसमे पत्नी की हत्या की बात पता चली। पीड़ित पति ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले को लेकर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

