रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में टहलने जा रहे व्यक्ति को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के जालौन निवासी आलोक कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रामकुमार बीती 17 मार्च को सुबह करीब छह बजे उरई रोड पर टहलने के लिए गए थे। टहलते हुए जब वह स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही कार के चालक ने बेकाबू होकर पिता को टक्कर मार दी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।