रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना का कारण गांव में बनी सीसी सड़क का अचानक धंस जाना रहा, जिसके चलते ईंटों से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया जमीन में धंस गया और ट्रॉली पलटते ही वहां से गुजर रहे युवक पर ईंटों का ढेर गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अकोढ़ी दुबे निवासी रविकांत कुशवाहा (30) पुत्र देवीदास कुशवाहा प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह भी गांव में टहलने निकले थे। सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर की ओर लौट रहे थे। उनके घर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री के पास जैसे ही वह पहुंचे, तभी जालौन की ओर से ईंटों से लदा एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव में प्रवेश कर रहा था। गांव की सीसी सड़क पर जैसे ही ट्रॉली विद्यालय की बाउंड्री के पास पहुंची, अचानक सड़क का हिस्सा धंस गया और ट्रॉली का पिछला पहिया जमीन में धंस गया। सड़क धंसते ही ट्रॉली एक ओर को झुक गई और उसमें लदी भारी मात्रा में ईंटें भरभरा कर गिर पड़ीं। उसी समय रविकांत ट्रॉली और स्कूल की बाउंड्री के बीच फंस गए। ईंटों के नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ईंटें हटाकर रविकांत को बाहर निकाला और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज उरई ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक रविकांत की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी पिंकी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं एक वर्षीय बेटी प्रिया के सिर से पिता का साया उठ गया। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल व्याप्त है।
राजधानी लखनऊ से प्रकाशित
