रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता में और सीओ शैलेन्द्र बाजपेई की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में आयोजित किया गया इस दौरान मात्र चार शिकायत दर्ज की गई जिसमें दो राजस्व और दो पुलिस की शिकायत दर्ज की गई। मौके पर कोई भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
एसडीएम विनय मौर्य और सीओ शैलेंद्र वाजपेई ने कोतवाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस का लाभ लोगों को मिल सके। शिकायत के निस्तारण में कोई लापरवाही ना बरतें। समाधान दिवस में सहवनाका निवासी राजकुमारी, गुड्डी, सुनीता आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में सामुदायिक शौचालय तो बना है, लेकिन उसमें ताला लटका होने की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। एसडीएम ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मात्र चार शिकायत दर्ज की गई जिसमें दो शिकायत राजस्व संबंधी व दो शिकायत पुलिस से संबंधित रही ।
