
Lucknow news today। राजधानी लखनऊ के कैंट परिक्षेत्र लखनऊ युवा व्यापार मंडल द्वारा बेरी वाटिका, आलमबाग में व्यापारी सम्मान एवम् होली मिलन समारोह बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने की। मुख्य अतिथि चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, मुख्य अतिथि वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, सचेतक अनिल वर्मानी, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी मलिहाबाद सोनू कनौजिया, गुरजीत छाबड़ा और कपिल अरोड़ा, युवा वरिष्ठ महामंत्री सुमित गुप्ता ने की। कैंट विधानसभा परिक्षेत्र व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारी नेताओं को चैयरमैंन राजेंद्र अग्रवाल और वरिष्ठ महामंत्री लखनऊ व्यापार मंडल पवन मनोच ने व्यापारी रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया।

आयोजक मंडल कैंट युवा के अध्यक्ष डॉ. गिरीश कुमार वरिष्ठ महामंत्री सचिन चड्ढा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी को तलवार और सिरोपा भेंट किया। महामंत्री रूबल सिंह, कुश अरोड़ा, रोहित पंजवानी ने चैयर मैंन राजेंद्र अग्रवाल को स्मृतिचिह्न और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा को तलवार, पटका भेट की, सचेतक अनिल विरमनी, सोनू कनौजिया, गुरजीत छाबड़ा एवं सुमित गुप्ता कपिल अरोड़ा को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी नें व्यापारियों को समाज की रीढ़ की हड्डी बताते हुए सभी से बुराई मिटाकर एक दूसरे से सद्भाव के साथ होली मिलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत में तमाम भाशाएं, धर्म एवं सम्प्रदाय हैं। इसके बावजूद विविधता में एकता यहां की विषेशता है। लखनऊ तो वैसे भी अपनी तहजीब के लिए जाना जाता है। लखनऊ में सभी हाली और ईद मिलकर मनाते हैं। इस तरह के सम्मेलन से लोगों में सौहार्द बढ़ता है।
वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा गंगा जमुनी तहज़ीब का शहर है अपना लखनऊ। हमारा व्यापारी समाज होली मिलन और ईद मिलन कार्यक्रम हर वर्ष करके एकता का पैग़ाम देता है।
होली मिलन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय प्रवक्ता फखरूल हसन चांद, लखनऊ नगर निगम में उपनेता पार्षद देवेन्द्र सिंह जीतू, समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री दद्दन खां, ज्ञानेश्वर पाण्डेय एडवोकेट तथा आमिर आदि भी मौजूद रहे।

आज के कार्यक्रम में चेयरमैन अनुराग पठेला, वाइस चेयरमैन मनमोहन सिंह, अध्यक्ष डॉ. गिरीश कुमार, वरिष्ठ महामंत्री सचिन चठ्ठा, संरक्षक जितेंद्र कनौजिया, सलाहकार अभिषेक सडाना, महामंत्री सिंह साहब (रूबल), कुश अरोरा, रोहित पंजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन मल्होत्रा, पीयूष नागपाल, उपाध्यक्ष हिमांशु सोनी, दीपक, वेद, समीर कमलिया, गौतम नागपाल, संगठन मंत्री राजा अरोरा, शरद गुलयानी, संयुक्त मंत्री आदित्य दुआ, शिवम् गुलयानी, मोहित, बुधराज आदि तमाम व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।