जालौन नगर में बौद्विक कॉउन्सिल ग्रुप के पदाधिकारियों ने सौंपा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन, की ये मांग,मंत्री ने कार्यवाही करने को लिखा पत्र

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे पर नगर की प्रथम महिला शासिका ताईबाई की मूर्ति लगाये जाने की मांग बौद्धिक काउंसिल ग्रुप द्वारा लगातार कई जा रही थी। ग्रुप की मांग पर प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग को पत्र भेजकर कार्यवाही करने के लिखा है।
जनपद के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर आगमन पर 16 सितम्बर को बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रत्यावेदन सौंपा था। प्रत्यावेदन के माध्यम से मांग की गयी थी कि नगर की प्रथम महिला शासिका ताईबाई की मूर्ति लगाये देव नगर चौराहे पर स्थापित की जाये जिससे उनको आगे आने वाली पीढी याद रख सके तथा उनके सौर्य गाथा से युवा पीढ़ी परिचित रहे। बौद्धिक काउंसिल ग्रुप द्वारा की गयी मांग पर प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा पत्र लिखने के बाद बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा व मंत्री के सी पाटकार ने खुशी व्यक्त की है। ग्रुप के पदाधिकारियों को उम्मीद जाग गयी है कि उनकी मांग अब पूरी हो जायेगी।

Leave a Comment