Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी कटपीस की दुकान में आग,,मालिक ने लगाया ये आरोप

Jalaun news today । जालौन नगर में आज संदिग्ध परिस्थितियों में कटपीस कपड़ा की दुकान में आग लग गई। दुकानदार व आसपास के लोगों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पीड़ित दुकानदार ने एक व्यक्ति पर शक जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घुआताल निवासी बलवान सिंह वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी मोहल्ला में ही कटपीस की दुकान है। रविवार की रात वह दुकान में ही लेटे थे। रात करीब एक बजे उनकी दुकान में संदिग्ध परिस्थतियों में आग लग गई। आग लगने के बाद जब उनकी आंख खुली तो एक व्यक्ति वहां से जाता हुआ दिखा। जिस पर उन्होंने आग लगाने का शक जाहिर किया है। आग लगने के बाद उन्होंने आसपास के लोगों को आवाज दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकानदार का करीब 30 हजार रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया है।

Leave a Comment