Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के तहत उदोतपुरा में लगभग दो वर्ष पूर्व पानी की पाइप लाइन डाल दी गई है। लेकिन अब तक पानी की सप्लाई को शुरू नहीं किया गया है। शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया कि उदोतपुरा में हथेरी से सप्लाई शुरू होगी। लेकिन बीच में मलंगा नाला होने की वजह से अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीण ने भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उदोतपुराु निवासी रोहित राजावत ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि लगभग दो वर्ष पूर्व नमामि गंगे योजना के तहत गांव में हर घर को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी। पाइप लाइन को बिछे हुए दो वर्ष हो चुके हैं और ग्रामीण अभी भी नलों में पानी टपकने का इंतजार कर रहे हैं। इस समय भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है और ग्रामीणों को पेयजल की समस्या है। इसके बाद भी अब तक आपूर्ति शुरू न होने से ग्रामीण परेशान हैं। इस शिकायत का निस्तारण उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के खंड कार्यालय उरई द्वारा किया गया। जिसमें शिकायतकर्ता को बताया गया कि उदोतपुरा गांव में हथेरी ट्यूबवेल योजना में सम्मिलित है। जिसमें दोनों गांवों में पाइप लाइन बिछाने और गृह संयोजन का कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन अभी हथेरी और उदोतपुरा के बीच मुख्य लाइन नहीं डाली जा सकी है। क्योंकि हथेरी और उदोतपुरा के बीच मलंगा नाला है। जिसमें नाले की क्रॉसिंग किया जाना अभी शेष है। इस कार्य को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था बीजीसीसी पा्रइवेट लिमिटेड को निर्देशित किया जा चुका है और कार्यदायी संस्था द्वारा दिसंबर तक कार्य पूरा कर सप्लाई शुरू कराने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, ग्रामीण ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि इस कार्य को जल्द पूरा कराया जाए ताकि भीषण गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े।
जालौन के इस गांव में दो साल पहले डाल दी गयी पाइप लाइन,, अभी तक नहीं शुरू हुई पानी की सप्लाई,,
uttampukarnews
जर्जर मकान में रह रहे लोगों ने लगाई मकान दिलाने की गुहार
uttampukarnews
युवक के ऊपर भरभराकर गिरा कच्चा घर,,मलबे में दबकर हुआ घायल,
uttampukarnews