रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा की गई। वक्फ बोर्ड से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए नगर की प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी।
जुमे की नमाज से पहले ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया था। नगर की विभिन्न मस्जिदों के आस-पास पुलिसकर्मियों, पीएसी बल व खुफिया इकाइयों की तैनाती कर दी गई थी। मस्जिदों के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई और पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लागू किया गया। जुमे की नमाज के दौरान जिलाधिकारी राजेश पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं नगर में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थल पर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और मस्जिदों के इमामों व स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। वहीं, नमाज अदा करने के बाद लोग शांतिपूर्वक अपने घरों को लौट गए। नगर में दिनभर शांति व सामान्य माहौल बना रहा। प्रशासन की सक्रियता और नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि नगर में भाईचारा और सौहार्द कायम रहे। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर आगे भी सतर्कता जारी रहेगी और किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।