Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लखनऊ में धूमधाम से निकली शिवजी की बारात,,जमकर थिरके भक्त,,भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र

Shivaji's procession started with great pomp in Lucknow, devotees danced vigorously, the area echoed with the chants of Bholenath.

Like & subscribe & share & comment

Lucknow news today ।महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर राजधानी लखनऊ में शिव बारात का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया। यह आयोजन शिव परिवार मंदिर सेक्टर एम अलीगंज साई सेवा आश्रम से डांडिया बाजार काली जी मंदिर के लिए प्रस्थान किया गया शिव परिवार की झांकी अघोरी सपेरा राम दरबार ऊंट घोड़े रथ पैदल चले बराती बड़े बुजुर्ग महिलाएं सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।


उल्लेखनीय है कि आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवभक्तों ने मंदिरों में जाकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। अलीगंज के सेक्टर एम में स्थित प्रसिद्ध साईं सेवा आश्रम से शुरू हुई शिवबारात में बड़ी संख्या में महियाएँ व पुरूष शामिल हुए और डीजे की धुन पर भक्त नाचते गाते हुए बाबा के जयजयकार कर रहे थे। आज निकल रही इस बारात में बाबा भोलेनाथ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

अलीगंज सेक्टर एम से शुरू हुई शिव बारात में अघोरी सपेरा ऊंट घोड़ा समेत अन्य गण भी चल रहे थे। क्षेत्र में निकल रही शिवबारात जहाँ से आगे बढ़ रही थीं उसी जगह बाबा भोलेनाथ के जयकारे लोग भी करते हुए बारात के साथ आगे बढ़ रहे थे।

मुख्य रूप से ये रहे शामिल

आज निकाली गई शिवबारात में मुख्य रूप से अशोक मिश्रा परमानंद मिश्रा पूर्व पार्षद शैलेन्द्र तिवारी बबलू , राजीव तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष अवध भाजपा व पूर्व पार्षद संजय मिश्रा सतेंद्र द्विवेदी नीरज श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव विजय मिश्रा वीरेंद्र मिश्रा अजय मिश्रा बबली यादव संजय शर्मा राहुल सचिन सुशील गुप्ता आजाद साहू अभिषेक पांडे अवनीश पांडे ,राकेश तिवारी पूर्व पार्षद राजेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment