कामरेड माले के तत्वावधान में हुआ धरना प्रदर्शन, BDO को ज्ञापन सौंप की ये मांग

Jalaun news today । जालौन में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा एवं भाकपा माले के तत्वावधान में कामरेड ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठे। धरने के बाद कामरेडों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर आठ सूत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा एवं भाकपा माले के तत्वावधान में ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठे खेत मजदूर सभा के सचिव कामरेड काशीराम ने कहा कि इस चुनाव में सरकार को को जनादेश मिला है ताकि मजदूरों को वर्ष भर काम मिले, महंगाई से निजात मिले, संविधान प्रदत्त सम्मानपूर्वक जीवन की गारंटी हो। लेकिन जनादेश का सम्मान न करते हुए भाजपा सरकार एक बार फिर अपनी पुरानी रीति नीति को ही लागू कर रही है। अभी-अभी पारित बजट में ग्रामीण गरीबों के लिए मनरेगा में पहले से जारी बजट में कटौती की गई है। कर्ज से तबाह महिलाओं, गरीबों व किसानों को कोई राहत नहीं दी गई है। गरीबों के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पर बजट घटाया गया है। उद्योगों से बेदखल हुए मजदूर एक बार फिर कृषि क्षेत्र पर निर्भर हुए हैं। नगर सचिव एक्टू शिवबालक बाथम ने कहा कि महंगाई के अनुपात में मजदूरी कम हुई है और लगातार बढ़ती महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही है। ऐसे में गरीबों की 70 फीसदी आबादी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों, स्वयं सहायता समूहो एवं सूदखोरों के कर्ज जाल में फंसी पड़ी है। जिसे माफ किया जाना चाहिए। साथ ही गरीबों को वर्ष भर काम और मंहगाई के अनुरूप मजदूरी दी जाए। केंद्र सरकार दलितों व पिछड़ों के लिए जारी आरक्षण को और सीमित करते हुए संविधान की मूल प्रस्तावना के खिलाफ जाते हुए खत्म करने के लिए दिशा में आगे बढ़ रही है। कामरेड राधेश्याम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नजूल भूमि संबंधी नए क़ानून के माध्यम से कई पीढ़ियों से बसे बसाए गरीबों को उजाड़ फेंकने की तैयारी कर रही है। जिसे वापस लिया जाना चाहिए। ऐसे में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा अनवरत लड़ाई को जारी रखे हुए है। गरीबों का बिजली बिल माफ किया जाए और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए। धरने के बाद आठ सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ प्रशांत कुमार को सौंपकर समास्याओं के समाधान की मांग की है। इस मौके पर कामरेड रमेशचंद्र टेलर, समशाद खां, मनीराम, शिवशंकर फूल सिंह, रामबाबू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment