जालौन में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में भारत विकास परिषद छत्रसाल मुख्य शाखा का अधिष्ठापन एवं दायित्व ग्रहण समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ।
भारत विकास परिषद के अधिष्ठापन व दायित्वग्रहण समारोह की शुरूआत अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान अधिष्ठापन अधिकारी विक्रांत खंडेलवाल ने सभा को संबोधित कर कहा कि भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा जालौन द्वारा देश में सबसे अधिक वाटर कूलर स्थापित कराए गए हैं। विभिन्न विद्यालयों व मंदिरो में लगवाए गए वाटर कूलरों देश की अन्य शाखाओं ने भी प्रेरणा ली है और वह भी इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं। कहा कि हमें वर्तमान समय में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है। इस दिशा में भी प्रयास किए जाने चाहिए। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामाराजा निरंजन ने कहा कि देश हमें देता है तो हम भी देश के लिए कुछ देना सीखें। हम कुछ परहित करना सीखें, जो अनपढ़ हैं उन्हें पढ़ाऐं जो पिछड़ गए जो उन्हें बढ़ाये और समाज में समरसता का भाव जगा दे। इसके पूर्व अधिष्ठापन अधिकारी ने परिषद के पदाधिकारी शाखा अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील बाजपेयी, महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज व एनएसटी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही शाखा द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में महंत विजय रामदास महाराज व वाचस्पति मिश्रा, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. सुरेश साहनी व डॉ. श्याम प्रकाश श्रीवास्तव, शिक्षा क्षेत्र में प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा व पत्रकारिता क्षेत्र में निरंजनलाल महेश्वरी को सम्मानित किया गया। अंत मे शाखा अध्यक्ष ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक हर्षवर्धन ने किया। इस मौके पर प्रांतीय महासचिव राजेशचंद्र गुप्ता, पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल, लखनलाल चंदिया, भूपेंद्र कंथरिया, राजीव महेश्वरी, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, अनुराग बहरे, राजेंद्र अग्रवाल, श्याम किशोर पुरवार, अरुणकांत द्विवेदी, अनिल मित्तल, इंद्रजीत सिंह गुर्जर, डॉ. धर्मेंद्र मिश्रा, अरविंद बाजपेई, अतुल खन्ना, केसी पाटकार, उमेश दीक्षित, भावना अरोड़ा, अर्चना खन्ना, मधु पांडेय, कुसुमा विश्नोई, रजनी पुरवार, स्नेहलता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment