Jalaun news today। कोेरोना काल में पति के निधन के बाद मां ने अपनी दो बेटियों और एक पुत्र को मेहनत मजदूरी कर पढ़ाया। बेटी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक पाकर मां का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। विपरीत परिस्थतियों में सफलता हासिल करने वाली छात्रा के जज्बे को देखकर डॉ. रंजना दुबे और उनके पति डॉ. बीके दुबे ने छात्रा निधि चौहान को फूल मालाओं के साथ ही नकद धनराशि देकर सम्मानित किया।
नारोभास्कर निवासी रमाकांत का कोरोना काल में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद घर में आर्थिक संकट खड़ा हो गया। उनके दो बेटियां और एक बेटा है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते बच्चों के सामने पढ़ाई का भी संकट आ खड़ा हुआ। तब उनकी मां अनीता चौहान बच्चों के लिए आगे आईं और कहा कि कुछ भी हो जाए वह बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगी। उन्होंने मेहनत मजदूरी शुरू कर दी। उनकी छोटी बेटी निधि मां के इस जज्बे को देख रही थी। उसने मेहनत कर पढ़ाई की और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक लाकर सम्मान सहित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। विपरीत परिस्थतियों में पास की गई परीक्षा की सभी सराहना कर रहे हैं। उसके जज्बे को देखते हुए डॉ. रंजना दुबे, डॉ. बृजेंद्र दुबे व डॉ. प्रदीप पांडे ने फूल मालाओं के साथ ही 1100 रुपये नकद देकर उसका सम्मान किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही मां अनीता सेंगर के साहस को भी सलाम किया।