रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के सातमील पर सोलर लाइट लगाने के लिए गांव के प्रधान ने सदर विधायक को पत्र भेजा है। जिनके माध्यम से जनहित में सोलर लाइट लगवाने की मांग की गई है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू के प्रधान प्रमोद कुमार पाल ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को पत्र लिखकर बताया कि उरई जालौन मार्ग पर सातमील पड़ता है। इसी बस स्टैंड के बगल में नहर भी निकली है। सातमील पर आधा दर्जन से अधिक गांवों लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक वाहन का इंतजार करते हैं। यहां से खजुरी, रूरा मल्लू, शहजादपुरा, कामांक्षा देवी, आदि गांव के लोग यहां बस आदि के इंतजार में रूकते हैं। दिन रात यहां से सवारियां बसों से उतरती और चढ़ती हैं। रात के समय यहां प्रकाश की व्यवस्था न होने से लोगों को दिक्कत होती है। यदि उन्हें वाहन का इंतजार करना होता है तो अंधेरे में ही सड़क किनारे खडे होकर इंतजार करना पड़ता है। अंधेरे में खड़े होने से एक तो दुर्घटना का खतरा बना रहता है साथ ही अनहोनी की भी आशंका होती है। लोगों की समस्या को देखते हुए इस स्थान पर कम से कम एक सोलर लाइट की आवश्यता है। ताकि लोगों को इस स्थान पर रात में अंधेरे में खड़ा न होना पड़े। उन्होंने सदर विधायक से सातमील पर सोलर लाइट लगवाने की मांग की है। पत्र पर सुघर सिंह रूरा जती, विनय कुमार कुकरगांव, रूपचंद्र महंत, सोनू, सौरभ रूरा मल्लू, सलमान मांडरी आदि ने हस्तार किए।

