
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पड़ोसी द्वारा आम रास्ते पर खूंटे लगाकर पशुओं को बांधने और गदंगी फैलाने की शिकायत ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी रविंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मकान के पिछले दरवाजे की गली में खडंजा पड़ा है। उन्होंने अपने धन से इस खडंजे के किनारे नाली बनवाई है। लेकिन उनके पड़ोसी इस आम रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा किए हैं। उन्होंने आम रास्ते पर खूंटे लगा दिए हैं और अपने पशुओं को रास्ते में ही बांधते हैं। जिससे न सिर्फ गंदगी फैलती है बल्कि लोगों को आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी रास्ते से होकर गांव की महिलाएं मंदिर के लिए भी जाती हैं। यह पशु उनके कपड़े भी खराब कर देते हैं। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानते नहीं हैं। उल्टा लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने एसडीएम से अवैध रूप से आम रास्ते पर बांधे जा रहे जानवरों को रोकने के लिए पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग एसडीएम से की है।

