Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र के इस गांव के ग्रामीणों ने भेजा मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र, की ये मांग

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के ग्रामीण में गांव में गोशाला निर्माण कराने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। इस शिकायत का उचित निस्तारण न होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में शीघ्र ही गोशाला का निर्माण कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में गोशाला का निर्माण नहीं हुआ है। गोशाला का निर्माण न होने से गांव के अन्ना गोवंश खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर जाते हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। पूर्व में गाटा संख्या 457 पर गोशाला खोलने के लिए एसडीएम की ओर से आदेश भी हो चुका है। इसके बाद भी गांव में गोशाला नहीं खोली जा रही है। गांव में गोशाला बनवाने की मांग को लेकर उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका निस्तारण उपायुक्त श्रम रोजगार जिला ग्राम्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने शिकायतकर्ता को लिखा कि एसडीएम द्वारा गाटा संख्या 457 में खलिहान की भूमि पर गोशाला की अनुमति दी गई थी। उसकी जांच बीडीओ द्वारा कराई गई। इस खलिहान की भूमि पर समय समय पर किसानों द्वारा खलिहान रखने की बात कहते हुए गोशाला निर्मित न होने की बात कहते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। जो कि उचित नहीं है। ग्रामीण का आरोप है कि खलिहान की भूमि पर अब कोई खलिहान नहीं रखता है। ऐसे में उक्त स्थान पर शीघ्र ही गोशाला का निर्माण कराया जाए।

Leave a Comment