Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में मंदिर जाने के लिए निकली महिला अपने पिता के घर पहुँच गई थी। पति ने महिला की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। मंगलवार की सुबह महिला पिता के साथ कोतवाली पहुंच गई। जहां पुलिस ने महिला के पति को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी धर्मप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी रोशनी प्रतिदिन की भांति 27 अप्रैल की सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर गई थीं। पूजा अर्चना के बाद जब दोपहर तक वह वापस नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरू की। नगर के सभी मंदिरों और जान पहचान वालों के यहां पूछताछ करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही थी। कि तभी मंगलवार की सुबह रोशनी अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंच गई। जहां उसने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के चलते बाँदा अपने पिता के घर चली गई थी। पति को यह बात वह बता नही पाई। जब उसे पता चला कि उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है तो वह पिता के साथ वापस आ गई है। जिस पर महिला चौकी प्रभारी मधु देवी ने महिला के पति धर्मप्रकाश को कोतवाली बुलाकर महिला को उसके सुपुर्द कर दिया।
