Jalaun news today ।जालौन नगर में मंदिर जाने के लिए निकली महिला वापस घर नहीं पहुंची। पति ने महिला की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाते हुए कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी धर्मप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी प्रतिदिन सुबह मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जाती हैं। शनिवार की सुबह भी वह रोज की भांति सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर निकल गई थीं। पूजा अर्चना के बाद जब दोपहर तक वह वापस नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरू की। नगर के सभी मंदिरों, नाते रिश्तेदारों और जान पहचान वालों के यहां पूछताछ करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पति ने पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।