Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तीन दिन से खराब चल रही नलकूप की मोटर को सही करने का काम हुआ शुरू

Jalaun news today ।जालौन नगर में ट्रांसफॉर्मर में खराबी के चलते दो दिन पूर्व नलकूप की मोटर खराब होने से तीन मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति बंद हो गई थी। बुधवार को खराब मोटर को सही करा लिया गया है। जिसे लगाने का काम चल रहा था।
नगर क्षेत्र में मोहल्ला कटरा, गणेशजी, हिरदेशाह मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति के लिए कटरा मोहल्ला में नलकूप लगा हुआ है। इस नलकूप से इन मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। दो दिन पूर्व नलकूप के ट्रांसफॉर्मर में अचानक से खराबी आ गई थी। जिसके चलते नलकूप की मोटर भी खराब हो गई थी। मोटर खराब होने से इन मोहल्लों में पानी की आपूर्ति भी बंद हो गई। भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है। ऐसेे में पानी की आपूर्ति न होने से मोहल्ले के लोगों को परेशान होना पड़ा। लोगों को घंटों तक सरकारी नलों पर लाइन में खड़े होकर पानी भरना पड़ा। जिससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हुई। वहीं, मोहल्ले के लोगों की सूचना पर जई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव ने खराब मोटर को निकलवाया और उसे सही कराया। बुधवार को मोटर सही होकर नलकूप पर पहुंच गई थी। जिसे फिट करने का काम चल रहा था। जेई ने बताया कि मोटर खराब होने से जलापूर्ति प्रभावित हुई है। मोटर को सही करा लिया गया है। मोटर को लगवाया जा रहा है। मोंटर के फिट होते ही जलापूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

Leave a Comment