Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में दो दिन पूर्व बाइकों की आपसी भिडंत में भाजपा नेत्री के शिक्षक पति की मौत हो गई थी और भाजपा नेत्री को इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर किया गया था। वहीं, हादसे में दूसरे बाइक सवार की भी इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया।
सोमवार की देर शाम करीब सात बजे मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी छत्रसाल इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रेम कुमार झा (50) पुत्र लल्लूराम झा उनकी पत्नी संगीता झा (46) भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री के साथ चरसौनी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह रोड पर पहुंचकर चुर्खी रोड पर आगे बढ़े तभी उरगांव मोड़ के पास ही सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी टक्कर हो गई थी। हादसे में प्रेमकुमार झा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, गंभीर रूप से घायल पत्नी संगीता झा को उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया था। हादसे में दूसरे बाइक सवार जितेंद्र कुमार नगाइच (45) निवासी हथना बुजुर्ग थाना सिरसाकलार को भी गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें भी पहले मेडिकल कॉलेज फिर ग्वालियर रेफर किया गया था। मंगलवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बुधवार को उनके शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गंाव हथना बुजुर्ग में किया गया। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र की शादी नहीं हुई थी। वह उरई में अपने भाई के साथ टाइल्स की दुकान पर बैठते थे। वहीं जालौन रोड पर किराए के मकान में रहते थे। सोमवार को वह गांव में किसी से मिलने आए थे और शाम को मिलकर वह वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
जालौन क्षेत्र में बाइक भिड़ंत में घायल हुए युवक ने भी उपचार के दौरान तोड़ा दम,,यह थी दुःखद घटना
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews