Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में रात में बाइक खड़ी कर लघुशंका कर रहे युवक की बाइक अज्ञात बाइक चोरों ने उड़ाई। पीड़ित ने बाइक चोरी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कलां निवासी गोलू ने पुलिस को बताया कि गुरूवार को वह ग्राम प्रतापपुरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गया था। शादी समारोह में शामिल होकर रात करीब एक दो बजे वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। जब वह बाइक लेकर जालौन में लौना रोड पर सीओ ऑफिस के पास एक होटल पर पहुंचा तो उसे लघुशंका हो आई। बाइक खड़ी कर वह कुछ दूरी पर जाकर लघुशंका करने लगा। तभी अज्ञात बाइक चोर उसकी बाइक को ले उड़े। जब वह लघुशंका कर वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। अधिक रात होने की वजह से सभी दुकानें बंद थी। जिसके चलते वह किसी से पूछतांछ भी नहीं कर सका। पीड़ित ने पुलिस से उसकी बाइक बरामद कराने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक खड़ी कर लघुशंका के लिए उतरा युवक,, बाइक ले उड़े चोर,,पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews