Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Andhra pradesh में नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुआ बदलाव,, अब इतनी तारीख को होगा शपथ ग्रहण

Andhra pradesh news : आन्ध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सफलता प्राप्त करने वाली तेलगुदेशम पार्टी के नई सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से आगे बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ की तारीख में बदलाव कर दिया गया है अब वह 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले यह कायक्रम 9 जून को होना था। नायडू के शपथ लेने की तारीख में बदलाव की वजह प्रधानमंत्री मोदी के 8 जून को शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार देश में हाल ही में हुए लोकसभा के चुनाव के परिणाम आने के बाद ना तो भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला और ना ही इंडिया गठबंधन को उतनी सीटें मिली जिससे सरकार बन सके। इसके बाद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू देश की सरकार बनाने में किंग मेकर की भूमिका में आ गए हैं। क्योंकि आंध्र प्रदेश में उनके पास ज्यादा सीटें हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए गठबंधन को समर्थन कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण की तारीख भी निश्चित हो गई है। 8 जून को होने वाले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की वजह से आंध्र प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पहले 9 जून को आंध्र प्रदेश की नई सरकार को शपथ ग्रहण करना था मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण की वजह से अब यह कार्यक्रम 12 जून को निर्धारित कर दिया गया है।

Leave a Comment