Jalaun news today । जालौन नगर के उरई मार्ग पर स्थित आवास विकास कालोनी परिसर में पाइपलाइन डालते समय सीसी सड़कों को खोद दिया गया। यहां कुछ गलियां कच्ची होने के कारण बरसात में जलभराव हो गया है। जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
लगभग दो दशक पूर्व उरई रोड पर एलआईसी कार्यालय के पीछे आवास विकास कालोनी तैयार हुई थी। कालोनी को विकसित हुए एक दशक से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन अभी भी कॉलोनी में समस्याएं व्याप्त हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। पाइपलाइन डालने के नाम पर पूर्व में कॉलोनी में सीसी सड़कों को खोद दिया गया। पाइपलाइन डालने के बाद उनकी मरम्मत नहीं कराई गई है। सड़कों की मरम्मत न होने के कारण घरों के बाहर गिट्टी आदि सड़क पर बिखरी रहती हैं। सड़क खुदी होने के कारण वाहनों को निकालने में दिक्कत होती है। कॉलोनी में अभी भी कुछ गलियां कच्ची है। बरसात में कच्ची गलियां दलदल में तब्दील हो जाती है। कालोनी निवासी मोरध्वज अड़जारिया के बगल में गली कच्ची पड़ी है। पानी बरसने के कारण गली में कीचड़ हो गया। ऐसे में बड़ों के साथ ही बच्चों को भी स्कूल पहुंचने में दिक्कत हो रही है। कालोनी में रहने वाले अखिलेश लाक्षाकार, रामकरन सेंगर विक्की द्विवेदी, साधना सिंह, नाज बानो, सचिन, गुंजन, पूनम, शहनाज, साजिद अली आदि बताते कि कालोनी परिसर में पार्क को अभी तक विकसित नहीं किया गया। पौधारोपण अभियान चलने के बाद यहां पौधारोपण नहीं हुआ। परिसर में सीसी सड़क खुदी पड़ी है। नाली निर्माण के बाद एक भी साल नहीं चली। बाशिंदों ने नवागुंतक ईओ सुशील कुमार व जिलाधिकारी से मांग की है कि कॉलोनी परिसर की कच्ची गलियों को पक्का कराया जाए और टूटी पड़ी सड़क व नालियों की मरम्मत कराई जाए जिससे आवागमन प्रभावित न हो।