Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में चोरों ने चोरी की हनुमानजी की मूर्ति,, पुलिस और प्रशासन ने सूझ बूझ का परिचय दे स्थापित कराई नई मूर्ति

Thieves stole the idol of Hanumanji in Jalaun, police and administration showed wisdom and installed a new idol.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today l जालौन नगर में घर के बाहर बने मंदिर में स्थापित मूर्तियों में हनुमानजी की मूर्ति को रात में अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। सूचना मिलते ही कोतवाल, सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे और चोरी को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने उस स्थान पर तत्काल हनुमानजी की नई मूर्ति की स्थापना करा दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह गढ़ा निवासी हरनारायण विश्वकर्मा का मकान है। उन्होंने दिसंबर माह में घर के बाहर मंदिर में शंकर परिवार व हनुमानजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई थी। बुधवार की रात वह घर के अंदर सो रहे थे। तभी रात में किसी अज्ञात शरारती तत्व ने मंदिर में घुसकर हनुमानजी की मूर्ति को उखाड़ लियचा और उसे चोरी कर ले गया। सुबह जब गृहस्वामी जागकर मंदिर में पहुंचे तो मूर्ति चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने मोहल्ले के लोगों से जानकारी ली लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मंदिर में मूर्ति चोरी होने की सूचना मिलते ही कोतवाल विमलेश कुमार, सीओ रामसिंह व एसडीएम सुशील कुमार मौके पर पहुंच गए और मंदिर का मुआयना कर आसपास के लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में मूर्ति की तलाश भी की लेकिन मूर्ति कहीं नहीं मिली। पुलिस ने शांति बनाए रखने के उद्देश्य से वहां हनुमानजी की दूसरी मूर्ति की स्थापना करा दी है। साथ ही गृहस्वामी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मूर्ति चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है। इस संदर्भ में सीओ रामसिंह ने बताया कि मूर्ति चोरी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस मूर्ति चोृृृृृृृृृृृृृरी करने वालों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाले जा रहे है। जिसने भी यह शरारत की उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment