इस जानेमाने फुटबॉल खिलाड़ी ने अस्पताल में परिवार के साथ मनाया क्रिसमस का त्योहार,,

ब्राज़ील के जाने-माने फ़ुटबॉल खिलाड़ी पेले ने अस्पताल में अपने परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 82 साल के पेले इस साल नवबंर से ब्राज़ील के साओ पाउलो के अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां कैंसर के लिए उनका इलाज चल रहा है. बीबीसी के अनुसार पेले की बेटी केली नासिमेन्टो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और दुआओं के लिए पेले के शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया.

बीबीसी के अनुसार पेले की बेटी का पोस्ट
इससे पहले शनिवार को पेले के परिजन अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचे. उनके परिवार ने कहा कि क्रिसमस के दौरान पेले साओ पाउलो के अस्पताल में ही रहेंगे.
वहीं डॉक्टरों ने कुछ दिन पहले कहा था कि पेले का कैंसर बढ़ गया है और उन्हें अधिक निगरानी
की ज़रूरत है.

3 साल पहले मिली थी केंसर की खबर

बीबीसी के अनुसार तीन साल पहले पेले को कोलोन कैंसर होने की ख़बर आई थी. बीते साल सितंबर में पेले के कोलोन से ट्यूमर निकाला गया था, जिसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था.

शनिवार को पेले के बेटे एडिन्हो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके हाथों में उनके पिता का हाथ था. पोस्ट में लिखा था, “पिताजी… आपको मेरी भी ताक़त मिल जाए.”( साभार बीबीसी की पोस्ट )

Leave a Comment