
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के औरेखी स्थित कम्पोजिट वि़द्यालय में मीना के जन्मदिन के अवसर पर मीना महोत्सव का आयोजन मीना मंच की टीम द्वारा गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन कर बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. गीतांजलि ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि खाने से पहले हाथ धोएं और कोई भी फल आदि को धोकर खाएं। उन्होंने बच्चों का हाथ धोने के तरीके भी सिखाए।

कार्यक्रम में बच्चों को विज्ञान प्रोजेक्ट के माध्यम से विज्ञान विषय से जोड़ा गया। गणित ट्रिक का मजेदार प्रस्तुतिकरण कर बच्चों को आसान तरीके से सवालों को हल करना सिखाया गया। इसके अलावा घरों में अक्सर कबाड़ निकलता है। उसका उपयोग गमले, आकर्षक डिजायन और उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करना सिखाया गया। जिसे कबाड़ से जुगाड़ नाम दिया गया। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, खेलकूद, बाल अधिकार और उपलब्धि पर भी चर्चा की गई। जलवायु परिवर्तन एवं स्वच्छ परिवेश के साथ कानूनी जागरूकता पॉक्सो एक्ट, गुड और बैड टच, साइबर सुरक्षा, आत्मरक्षा के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान मुझे स्कूल अच्छा लगता है फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया जिससे बच्चों ने रूचि के साथ देखा। प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा पर जोर दिया और मीना महोत्सव के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षित करने और उनके सशक्तिकरण को लेकर बात कही। कार्यक्रम का संचालन बलवान सिंह ने किया। विभिन्न कार्यों के लिए बच्चों की टीमें बनाई गई थीं। जिनमें पावर एंजल टीम ने बाजी मारी। अंत में सुगमकर्ता अभिषेक पुरवार व पावर एंजल को सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर ग्राम प्रधान गुड्डी देवी, एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र, मिडिया प्रभारी अनिल प्रजापति, कमल सिंह, अनिल सिंह, बलवान सिंह, विवेक सक्सेना, कमल कुशवाहा, सुमनलता, अर्चना गौतम, मोहम्मद खालिद आदि मौजूद रहे।

