जालौन क्षेत्र से आयी ये बहुत ही दुःखद खबर,,,कक्षा 8 के छात्र ने लगाई फाँसी,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र से एक बहुत ही दुःखद खबर आई है। यहाँ एक गांव में कक्षा आठ के छात्र ने सूने घर में छत के कुंडे में रस्सी फंसाकर फांसी लगा ली। आनन फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज झांसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉटम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी गोविंद दोहरे डीजे और माइक का काम करते हैं। परिवार में उनकी पत्नी आरती समेत एक बेटा और बेटी थे। सोमवार की दोपहर आरती देवी अपनी 17 वर्षीय बेटी निकिता के साथ कुकरगांव स्थित बैंक में रुपये निकालने के लिए गई थीं। गोविद भी कुंवरपुरा में आयोजित भागवत कथा में माइक सिस्टम लगाने के लिए गए थे। घर पर गांव में ही स्थित जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ का छात्र उनका बेटा निशात अकेला था। सूने घर में निशांत ने कमरे के छत के कुंडे में रस्सी फंसाकर फंदा गले में डाल लिया और उस पर लटक गया। कुछ देर बाद जब मां, बेटी घर वापस लौटे तो बेटे को फांसी के फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। मां, बेटी निशांत को फंदे पर लटका देख चीख मारकर रोने लगी। कुछ ही देर में आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पिता गोविंद को सूचना दी। आनन फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज उरई ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गई और किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूछतांछ में परिजनों ने बताया कि बेटा होनहार छात्र था। पढ़ाई में भी उसके अच्छे अंक आते थे। घर पर भी सब ठीक ठाक था। जब वह घर से निकले तो निशांत एकदम सामान्य था। अकेले में उसके मन में क्या विचार आया कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। बहिन निकिता को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसका भाई अब इस दुनियां में नहीं रहा।

Leave a Comment