Loksabha election 2024 : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में जालौन गरौठा भोगिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा को जीत हासिल कराने के लिए जिले के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा श्री बाथम ने मंगलवार को जालौन नगर के कई क्षेत्रों में प्रचार करते हुए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील क्षेत्रीय लोगों से की।
इसकी जानकारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री बाथम ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से साझा की। उन्होंने कहा कि जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा के पक्ष में जनसंपर्क कर देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा ।
साथ में रहे जय भान वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय राजावत पुनीत मित्तल नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल महामंत्री प्रदीप सक्सेना रवि कुशवाहा सभासद ललित शुक्ला सभासद विकास श्रीवास्तव सभासद प्रधान अविनाश सेंगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सदस्य संजय राठौर डॉ बृजेंद्र दुबे एवं हरिश्चंद्र वर्मा सतीश सेंगर दीपू राजावत सहित कई श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे l