रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दाेष भारतीयों की नृशंस हत्या से नगरवासियों में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में गल्ला व्यापार कल्याण समिति के आवाहन पर गल्ला मंडी में व्यापार ठप रहा। गल्ला व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर के पास किया। इसके बाद व्यापारी मंदिर परिसर से आतंकवाद विरोधी पुतला लेकर गल्ला मंडी गेट पर पहुंचे। जहां आतंकवाद व पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गई और पुतला फूंका गया।
गल्ला व्यापार कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन व्रत के साथ हुई, जिसमें उपस्थित गल्ला व्यापारियों ने गहरी संवेदना प्रकट की। राधा कृष्ण मंदिर परिसर के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। सभा में समिति अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता ने मौजूद इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रभावी रणनीति तैयार की जाए। पुष्पेंद्र सेंगर ने कहा, कि पहलगाम में जो अमानवीय कृत्य हुआ, वह सम्पूर्ण देश की आत्मा को झकझोर देने वाला है। यह सिर्फ उन 28 परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की क्षति है। हमे आतंकवाद के ख़िलाफ़ दृढ़ता से खड़े होना होगा और इसका समूल नाश करना होगा। मोहन कुशवाहा ने कहा कि आतंकवाद की इस बर्बरता के आगे हम सब एकजुट होकर खड़े हैं। ऐसे क्षणों में समाज का प्रत्येक वर्ग पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए। हम सभी की प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके साथ हैं। अंत मे मंदिर परिसर से आतंकवाद के खिलाफ पुतला निकाला गया। पुतले को हाथ मे लेकर व्यापारी पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। गल्ला मंडी गेट पर पुतले का दहन किया गया।

बता दें, आतंकवाद के खिलाफ गल्ला व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए बुधवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान मंडी में फसल की खरीद फरोख्त बंद रही। इस मौके पर भूरे मामा, पुष्पेंद्र सेंगर, नरेश अग्रवाल, शिवशंकर सिंह, नरेश गुप्त, शाहिद मंसूरी, मुनेद्र गुर्जर, रामू गुप्ता, अशोक गुप्ता, आत्माराम पांडेय, मोहन कुशवाहा, विशाल राठौर, अंशुल सक्सेना, गौरव गुर्जर, लालू गुप्ता, महेंद्र द्विवेदी, राजू राठौर, सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
