Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाले में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में स्थित अबरार नगर में शनिवार की दोपहर नाले में डूबने से दो बच्चों शिफा ( 12 ) व कासिम की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते कल हुई वारिस के बाद नाले में पानी भर गया था और इसी नाले में डूबने से दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।