Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के लिये 18 से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए महिला सिलाई का 30 दिवसीय प्रशिक्षण 30 मई दिन गुरुवार से प्रारंभ होगा। संस्थान के संकाय स्वयं प्रकाश शुक्ला ने जानकारी देकर बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण कराया जाता है। ब्लॉक परिसर स्थित संस्थान में 30 मई दिन गुरुवार से महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा, जो 30 दिवसीय होगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आधार कार्ड, राशन कार्ड, चार फोटो, बैंक पासबुक के साथ कार्यालय में आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है जिसमें प्रशिक्षुओं को रहना, खाना, चाय, नाश्ता, यूनिफॉर्म, कॉपी, किताबें आदि निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।