परिवहन विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान,, पकड़े इतने वाहन,, लगाया गया जुर्माना

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में परिवहन अधिकारी ने मंगलवार को नगर के आसपास की सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग टीम ने चार वाहन पकड़े जिन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर उन पर जुर्माना की कार्रवाई की गई।
प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद परिवहन विभाग लगातार सतर्कता दिखा रहा है। मंगलवार को परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने नगर व आसपास की सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान उन्होंने बंगरा मार्ग पर एक ट्रक को पकड़ा है जिसमें मुर्गी दाना भरा था। इसके साथ ही औरैया मार्ग पर तीन लोडर को पकड़ा है। जिनमें प्लाई बोर्ड, पानी की बोतल आदि थी। बिना वैध कागजात व परिवहन करते हुए चारों वाहनों को पकड़कर एआरटीओ ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चेकिंग की जानकारी मिलते ही अन्य वाहनों के चक्के थम गए। एआरटीओ के जाने के बाद ही वाहन सड़क पर निकले। एआरटीओ विनय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर व आसपास वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान टीम ने चार वाहन पकड़े हैं। जिन पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है।

आपका अपना चैनल

Subscribe to our channel UP NEWS SIRF SACH on YouTube

Leave a Comment