
Jalaun news today । जालौन नगर में परिवहन अधिकारी ने मंगलवार को नगर के आसपास की सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग टीम ने पांच वाहन पकड़े जिन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर उनपर जुर्माना की कार्रवाई की गई।
प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद परिवहन विभाग लगातार सतर्कता दिखा रहा है। मंगलवार को परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने नगर व आसपास की सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान उन्होंने बंगरा मार्ग पर एक ट्राला व एक ओवरलोड डंपर पकड़ लिया। इसके साथ ही औरैया मार्ग पर तीन चारपहिया वाहनों को बिना वैध कागजात व सवारियों का परिवहन करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए वाहनों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चेकिंग की जानकारी मिलते ही अन्य वाहनों के चक्के थम गए। एआरटीओ के जाने के बाद ही वाहन सड़क पर निकले। एआरटीओ विनय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर व आसपास वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान टीम ने पांच वाहन पकड़े हैं। जिन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए वाहनों पर दो लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

