दर्दनाक घटना ; गेस्ट हाउस की बिजली ठीक करते समय गिरा संचालक,,मौत

traumatic event; Operator fell while repairing electricity of guest house, died

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में गेस्ट हाउस की लाइट सही कराते समय गेस्ट हाउस संचालक फिसलकर गिरा। कानपुर से ग्वालियर जाते समय रास्ते में गेस्ट हाउस संचालक की मौत हुई।
नगर के देवनगर चौराहे पर स्थित गेस्ट हाउस के संचालक मोहम्मद लईक (45) पुत्र अब्दुल शकूर निवासी कोंच चौराहा के गेस्ट हाउस में शुक्रवार को बुकिंग थी। रात में करीब 12 बजे गेस्ट हाउस की लाइट में कुछ खराबी आने पर वह गेस्ट हाउस की छत पर खड़े होकर लाइट सही करा रहे थे। लाइट सही कराते समय अचानक से वह गेस्ट हाउस के छज्जे से फिसलकर सड़क पर आ गिरे। सिर में चोट आने के चलते वह बेहोश हो गए। आनन फानन में परिजन उन्हें कानपुर ले गए। कानपुर से उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया। ग्वालियर ले जाते समय शनिवार की शाम उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर घर आते ही घर में मातम पसर गया।

Leave a Comment