Jalaun news today ।जालौन नगर में घर के सामने बह रहे शौचालय के गंदे पानी की बदबू से परिवार परेशान हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद भी नगर पालिका परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा पीड़ित को ही धमकी दे डाली। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के फर्दनवीस निवासी महिला किरन ने बताया कि उनके सामने रामू का घर है। उनके शौचालय का पानी उसके घर के सामने आता है। इसके बाद उन्होंने नाली में जाली भी लगा दी। अब जाली बंद होने के कारण गंदा पानी उनके घर के आ जाता है। शौचालय का गंदा पानी घर में आने के कारण गंदगी और बदबू फैलती है। महिला का आरोप है उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। एसडीएम ने मामले के निस्तारण का निर्देश नगर पालिका को दिया था। एसडीएम के आदेश के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया उल्टा पालिका कर्मचारी उसे ही धमका रहे हैं। परेशान महिला ने डीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
