बिजली न आने से परेशान लोग पहुंचे बिजलीघर,, बताई परेशानी

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रविवार से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण बुधवार को बिजलीघर पहुंच गए। ग्रामीण किसान मोहित पटेल, बॉबी दुबे, अतुल निरंजन, हेमराज निवासीगण उरगांव, सतीश व मोहित निवासी सिहारी, शिवराज व रामकुमार निवासी गूढ़ा ने बिजलीघर पहुंचकर एसडीओ कौशलेंद्र सिंह को बताया कि रविवार से बिजली न आने से फसलें सूख रहीं हैं। इस समय खेतों में धान, पिपरमेंट, मूंग आदि की फसल खड़ी है। जिनमें पानी की आवश्यकता है। ट्यूबवैल न चल पाने से फसलें सूख रही हैं। इसके अलावा पेयजल की भी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीओ बिजली आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है। जिस पर एसडीओ ने बताया कि अभी एक ट्रांसफार्मर से की काम चलाया जा रहा है। नया ट्रांसफार्मर रखते ही बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी। इसमें दो दिन का समय लग सकता है। इसलिए सभी सहयोग करें।

Leave a Comment