Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पाम आयल लेकर कलकत्ता से मुरैना जा टैंकर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे की मोड़ पर पलट गया। टैंकर पलटने से भरा पाम आयल फैलने लगा। पुलिस ने क्रेन की मदद से सीधा कराया और गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया।
मध्य प्रदेश के थाना अम्बाह के गांव रामरतन बसई निवासी श्यामवीर तोमर पुत्र रामचंद्र सिंह कलकत्ता से पाम आयल का टैंकर लेकर मुरैना जा रहा था।पाम आयल लेकर वह बुधवार को कलकत्ता से चले थे और गुरुवार को उन्हें मुरैना पहुंचना था। गुरुवार को अपरान्ह करीब दो बजे जैसे ही टैंकर छिरिया सलेमपुर के पास बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से उतरकर बंगरा मार्ग पर जाने के बढ़ा तभी अचानक से बोल्ट टूटने से पाम आयल का कंटेनर छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे नजदीक पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भरा पाम आयल सड़क पर ही फैलने लगा। पाम आयल का कंटेनर पलटने से पास में ही स्तिथ पुलिस चौकी व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे की टीम मौके पर पहुंच गई और क्रेन को बुलाकर उसे सीधा कराया गया। जब तक टैंकर सीधा होता तब तक काफी आयल सड़क पर बह चुका था। जिससे हजारों रुपये का नुकसान हो गया। टैंकर सीधा होने के बाद चालक उसे लेकर अपने गन्तव्य स्थान के लिए रवाना हो गया।
योग वेलनेस सेंटर में प्रतिदिन कराया जा रहा लोगो को योग,,
uttampukarnews
जर्जर मकान में रह रहे लोगों ने लगाई मकान दिलाने की गुहार
uttampukarnews