Jalaun news today । जालौन के गेस्ट हाउस में आयोजित शादी कार्यक्रम में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के दो युवकों ने मिलकर दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम तरसौल निवासी कुलदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह नगर के एक गेस्ट हाउस में रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। उसी समरोह में माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरसा दोगढ़ी निवासी कल्यान सिंह व प्रियांशु भी आए थे। शादी समारोह के दौरान यह दोनों अचानक ही उसके साथ विवाद करने लगे। जब उसने कहा कि वह उन्हें जानता ही नहीं है तो वह क्यों विवाद कर रहे हैं। इससे नाराज दोनों ने मिलकर उसके साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। साथ ही शिकयत करने पर धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717