Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में सगाई के कार्यक्रम में किसी बात को लेकर आपस में विवाद शुरू हो गया दोनों पक्ष शराब के नशे में होने से आपस में भिड़ गये और दोनों के बीच लाठी डंडा चलने लगे जिसमे दो महिलाएं सहित 9 लोग घायल हुऐ । एक पक्ष द्वारा सात लोगों के खिलाफ तहरीर देने पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मोहल्ला मुरली मनोहर निवासी रूपा देवी के यहां बुधवार को एक सगाई का कार्यक्रम चल रहा था तभी तकरीबन 9 बजे किसी बात को लेकर रिस्तेदारो में आपस में गाली-गलौज शुरु हो गयी। कार्यक्रम के दौरान शराब के नशे में धुत रिस्ते दार यह भूल गये कि गलती किसकी है और आपस मे भिड़ गये एक दूसरे आपस में लाठी डंडों से मारपीट करने लगे।इसी दौरान राजेंद्र तथा उनके अन्य साथी शराब पीकर आते ही ईट गुम्मा तथा डंडों से मारपीट शुरु कर दी।
इस आपस की मारपीट में रश्मि, रोशनी, संजय सिंह, अमर सिंह, रविंद्र, सनी ,राजेंद्र, बंटू, दीपक आदि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । इसकी सूचना जब चौकी इंचार्ज दामोदर सिंह तथा कोतवाल विमलेश को हुई तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख कुछ लोग इधर उधर भाग गये जो घायल हो गये थे उन्हें अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया ,जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया । चौकी इंचार्ज दामोदर ने बताया कि अभी संजय सिंह ने तहरीर दी है जिसके आधार पर राजेंद्र, दीपक, विजय, रोहित, सुमित, गौरव , राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है दूसरे पक्ष की अभी तक तहरीर नहीं आई है।