
Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं की मौत हो गई। परिजनों ने मौत का कारण बीमारी बताया है। महिलाओं की मौत के मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने महिलाओं के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। परिजनों ने मौत का कारण बीमारी बताया है। किसी तरह का विवाद ने हो इसके लिए पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी अरविंद कुमार की (33) वर्षीय पत्नी गीता देवी की मौत हो गयी है। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थी जिसका उपचार चल रहा था। बीमारी के चलते उसकी मौत हो गयी हैं।

उधर, ग्राम हरकौती निवासी मगन की (32) वर्षीय पत्नी नेहा लंबे समय से बीमार चल रही थी। बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उच्च संस्थान लेकर जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं की मौत का कारण जानने के लिए शवों का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिलाओं की मौत की सूचना मिलने पर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
