Jalaun news today । भांजे की बाइक मांगकर ले गए मामा द्वारा बाइक न लौटाने पर जब भांजा बाइक मांगने के लिए गया तो मामा ने भांजे के साथ गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुरा निवासी राजसिंह ने पुलिस को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी उनके मामा संतोष कुछ माह पूर्व उनकी बाइक मांगकर ले गए थे। जब वह बाइक लौटाने नहीं आए तो उन्होंने उनसे बाइक मांगी लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह उसकी बाइक की आवश्यकता होने पर वह मामा के गांव बाइक लेने के लिए चला गया। घर पहुंचकर जब उसने मामा से बाइक मांगी तो वह गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी मामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोर काट ले गए बिजली के तार,,कई गांव में गुल हुई बिजली,,
uttampukarnews
सुबह से निकली धूप,,खिले लोगों के चेहरे,, जमकर उठाया लुत्फ
uttampukarnews