यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रदेशवासियों को दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, की ये अपील

UP News Today । उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कल से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति उपासना का पर्व है, जो हमें सकारात्मक ऊर्जा और नारी शक्ति के प्रति सम्मान की प्रेरणा देता है। इस पावन अवसर पर मां दुर्गा की आराधना से हम सभी को अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानने और समाज में सद्भाव, शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने का अवसर मिलता है।

For News & Advertisement 9415795867

श्री महाना ने सभी से आग्रह किया कि इस नवरात्रि के अवसर पर समाज में भाईचारे और एकता को और सशक्त करें। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि मां दुर्गा की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। साथ ही, उन्होंने आह्वान किया कि हम अपने समाज की महिलाओं के प्रति आदर और सम्मान की भावना को और मजबूत करें और नवरात्रि के मूल्यों को आत्मसात करें।

Leave a Comment