(रिपोर्ट – राकेश यादव )
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का कल 20 अप्रैल (शनिवार) को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने है। परीक्षाफल को लेकर कल दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयागराज स्थित मुख्यालय पर प्रेसवार्ता आहूत की गई। इसमें रिजल्ट की घोषणा की जायेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल जारी होने वाले रिजल्ट को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट तैयार की गई है और इस बार कुल 51 लाख 99 हजार 300 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा थी।
दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किया जाएगा रिजल्ट,
यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एन आई सी की वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध रहेगी…