यूपी उपचुनाव की बदली तारीख,,अखिलेश ने किया भाजपा सरकार पर प्रहार, कही यह बड़ी बात

Samajwadi party news। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों में हुए बदलाव पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल साइट X पर लिखा कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा की सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारिखों में परिवर्तन हुआ है अब यह यहाँ पर 13 नबम्बर की जगह पर 20 नबम्बर को होंगे।

अखिलेश ने X पर कही यह बात

यूपी उपचुनाव की तारीखों में हुए परिवर्तन को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर क़रार प्रहार किया है। सपा अध्यक्ष ने X पर लिखा कि
टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!

पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।

दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।

ये भाजपा की पुरानी चाल है :
हारेंगे तो टालेंगे

X पर लिखी यह बात

Leave a Comment