Lucknow news today । यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सातों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है । वहीं सहयोगी दलों के भी तीनों प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे।
इन्होंने किया नामांकन
यूपी विधान परिषद में पर्चा दाखिल करने वालों में भाजपा प्रत्याशी विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह प्रमुख रहे। वहीं अपना दल (एस) से आशीष पटेल ने भी नामांकन किया। वहीं सुभासपा की ओर से विच्छेलाल राजभर व रालोद से योगेश चौधरी ने नामांकन किया।
ये रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज हुए पर्चा दाखिला के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, आशीष पटेल, ओमप्रकाश राजभर, अनिल कुमार, जेपीएस राठौर, अरुण कुमार सक्सेना, बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे।।
सीएम योगी ने दी बधाई