Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

27 अक्टूबर को होने वाली up pcs परीक्षा स्थगित,, आयोग ने जारी किए नोटिफिकेशन, अगली डेट जल्द

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में होने 27 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को पोस्टपोंड कर दिया गया है। इसका आधिकारिक नोटिस आज शाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी किए गए नोटिस में अगली डेट के सम्बंध में कहा गया है कि जल्द ही अगली डेट की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा एसडीएम डिप्टी एसपी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती को लेकर प्रति वर्ष परीक्षा आयोजित की जाती है। बताया जा रहा है कि यह प्रतिष्ठित परीक्षा को पहले को लेकर 27 अक्टूबर की डेट निर्धारित की गई थी। आज यह परीक्षा स्थगित होने से दूर दूर से तैयारी करने लखनऊ आये अभ्यर्थियों का कहना है कि जब परीक्षा की डेट 27 अक्टूबर निर्धारित की गई थी तो हम लोग पूरी तरह तरह से तैयारी में जुट गए थे मगर आज नोटिफिकेशन आया है कि यह परीक्षा 27 अक्टूबर को न होकर इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जल्द ही अगली डेट का एलान किया जाएगा।

Leave a Comment