लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर विदेश दौरे पर गए मंत्रियों व अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा था कि दिखावटी निवेश से यूपी का भला नहीं होगी इस बयान पर आज प्रतिक्रिया व्यक्त की है। Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव बड़े नेता हैं और उनके द्वारा दिये गए ऐसे बयान शोभा नही देते। हम लोग इस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि भारत वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है और बिना उद्योग इंडस्ट्री लगाए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश नहीं बनाया जा सकता । उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि वह नेता विपक्ष है तो वह भी किसी देश में जाएं और इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योग आदि लेकर आए।