यूपी के नए डीजीपी राजीव कृष्णा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,, मीडिया के सामने बताई अपनी प्राथमिकताये,,,

आपका अपना पेपर

यूपी के नवनियुक्त डीजीपी राजीव कृष्ण ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,, मीडिया के सामने स्पष्ट बताई अपनी प्राथमिकता,, कानून तोड़ने की सोचने वालों को दी सख्त चेतावनी,, देखिये पूरी बात,,

Like & subscribe

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

UP DGP press Confrance। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने सोमवार को मीडिया के सामने अपनी प्राथमिकता गिनाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीजीपी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल का नेतृत्व प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद। सीएम साहब के नेतृत्व में पुलिसिंग की दिशा स्पष्ट रही है। हमारी प्राथमिकता अपराध और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी संगठित अपराध के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही होगी महिलाओं की सेफ़्टी और एम्पावरमेंट समाधान पर ज़ोर दिया जाएगा महिलाओं को सशक्त बनाने और सरंक्षण की दिशा में होगी जन शिकायतों का समाधान हमारी सर्ववच प्राथमिकता होगी संवेदनशील होते हुए सुनवाई होगी एसओपी को कैसे प्रभावी बनेमैं सुनिश्चित करूंगा कि पब्लिक की आवाज़ सुनी जाए ला एण्ड ऑर्डर के मामले में कोई कम्प्रोमाइज नही होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साईबर क्राईम बडी समस्या है, कोरोना काल के बाद से डिजिटल का इस्तेमाल ज़्यादा हुआ है हमारी कोशिश होगी टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर कार्यवाही करेंगें। पुलिस सेवाओं में सुधार किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि
हमारी सेवाएं नागरिकों के लिए होगी । पुलिस कल्याण पर विशेष ध्यान रहेगा हम पुलिस कल्याण को प्राथमिकता देंगें
हमारे पास प्रतिभाशाली पुलिस कर्मी हैं उन के कौशल की पहचान कर उन का बेहतर उयोग करेंगें टेक्नालॉजी और एआई बहुत अहम है हम टेक्नालॉजी का उपयोग करेंगे हम ने काम किया है, आडिया है मुझे हम बेहतर उयोग कर लेंगे
एआई एक गेम चेंजर साबित होगा ट्रैनिंग महत्वपूर्ण है, समय से प्रशिक्षण हो जिस से गुडवत्ता में सुधार होगा मेरा प्रयास होगा, बेहतर ट्रेनिंग होगी हम नए स्टैंडर्ड स्थापित करेंगें जिस के लिए फ़ोर्स तैयार है।

Leave a Comment